बस्ती। सीएमएस विद्यालय के छात्र रहे आलोक तिवारी का यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के कारनेगीमल्लों यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के लिए चयन होने पर विद्यालय में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रबंधक अनूप खरे ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आलोक तिवारी ने विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों का आभार जताया कि मुझे इतनी अच्छी शिक्षा सीएमएस विद्यालय में प्राप्त हुई उसी का नतीजा है कि मै आज यूएसए में स्टाइपेन लेकर पी एचडी करने का अवसर पर प्राप्त हुआ। आलोक तिवारी ने बताया की मेरा चयन यूएसए में 5000 प्रति माह डॉलर के पैकेज पर कारनेगीमल्लों यूनिवर्सिटी में हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने आलोक तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना की। दिलीप पांडेय, अवनीश सिंह, नीरज पांडेय, रिंकू, अशोक, हरिकेश आदि ने आलोक तिवारी को शुभकामनायें दिया।