बस्ती 30 सितम्बर। आर्य समाज के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियां जोरों पर है, 04 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होना है। वे यहां समारोह का उद्घाटन एवं ’रचितांजलि’ पुस्तक का विमोचन करेंगे। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर को दिन में 1 बजे कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर वे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और रचितांजलि पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। उन्होंने आम जनमानस को सपरिवार आने का आह्वान किया। आमजनमानस को प्रचार और जनसंपर्क के माध्यम से आमंत्रण दिया जा रहा है। आर्य वीर दल के प्रमुख व्यायाम शिक्षक दिनेश आर्य और उनकी टीम द्वारा 400 बच्चों को 7 अक्टूबर के शौर्य प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक आचार्य सुरेश जोशी द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बलिया, वाराणसी और गोरखपुर आदि जिलों में बैठक कर आर्य समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में चारों दिन प्रवास का निमंत्रण दिया जा रहा है। आचार्य जोशी ने बताया कि लोगों में स्वर्ण जयंती समारोह के प्रति काफी उत्साह है और सपरिवार चार दिन यहां आकर इस महायज्ञ में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वैदिक पुस्तक मेला, आयुर्वेद मेला और सेल्फी प्वाइंट के अलावा अतिथियों के भोजन आवास की व्यवस्था रहेगी साथ-साथ आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी प्रशासन और स्थानीय चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। जिला प्रशासन के सहयोग के लिए पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया है।