बस्ती। बाहर बहुप्रतीक्षित रिंग रोड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिय प्रथम चरण के निर्माण के लिए शासन द्वारा हरी झंडी मिल गई है। पहले फेज में शहर से 10 किमी. दूर गोटवा बाजार से हड़िया चौराहे तक 22.15 किमी. तक वृत्ताकार फोरलेन सड़क बनेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू है। सदर तहसील के 35 गांवों के 500 किसानों की कुल 90.8488 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी।
रिंग रोड के लिए एनएचआई ने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। शहरी क्षेत्र में यातायात का दबाव कम करने के उद्देश्य से रिंग रोड परियोजना जिले में शुरू होने जा रहा है। इससे विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। फोरलेन रिंग रोड पर कॉमर्शियल कांप्लेक्स भी बनाया जाएगा। जिससे इस रोड पर यात्रियों को हर सुविधा मिल सके। 42 किलोमीटर लंबाई में बनने वाली रिंग रोड की प्रस्तावित लागत करीब 1138.72 करोड़ रुपये है। जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर की परिधि में यह रिंग रोड बनेगा।
गोटवा से हड़िया और हड़िया से गौरा होते हुए गोटवा तक पहुचेगा। वर्ष 2015 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कलवारी में जनसभा के संबोधन के दौरान बस्ती में रिंग रोड बनने की घोषणा किया था। सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयासों से तभी से परियोजना को लेकर कागजों में तैयारी चल रही है। लगभग 8 साल बाद यह प्रस्ताव मूर्त रूप ले सका है। अब सबकुछ ठीक रहा तो इस महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। एसडीएम बस्ती सदर विनोद कुमार पांडेय ने बताया रिंग रोड के लिए थ्री-डी की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। यानी यह तय हो गया है प्रथम चरण में किस काश्तकार की कितनी जमीन अधिग्रहित होगी। आपत्तियों के लिए 21 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद जमीनों के मूल्य का निर्धारण किया जाएगा। तत्पश्चात शासन से धन की डिमांड की जाएगी।