बस्ती, 23 जून। गौर विकास क्षेत्र के मुसहा गांव में स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय में बच्चे समरकैंप का आनंद ले रहे हैं, साथ ही अध्यापक उन्हे व्यवहारिक ज्ञान के जरिये विषय वस्तु में निपणु बना रहे हैं। यह समरकैंप 26 जून तक चलेगा। इसमें आज 72 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मनोरंजन के साथ साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हे संस्कारों, विषय सामग्री को तैयार करने, बागवानी, साफ सफाई तथा वेशभूषा की देखभाल के तौर तरीकों की भी जानकारी दी जा रही है।
अभिभावकों ने समरकैंप की गतिविधियों की सराहना की है। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा नियमित चलने वाली कक्षाओं से ज्यादा बच्चों का मन समरकैंप में लग रहा है। निश्चित रूप से इससे उनके भीतर सीखने की प्रवृत्ति का विकास होगा। इस अवसर पर जगदीश कुमार, फूलचंद यादव, अखिलेश कुमार राजभर, रामजी कनौजिया आदि बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।