बस्ती, 18 जून। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने जिला अस्पताल, ओपेक अस्पताल कैली सहित अन्य सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। हीट वेव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। अस्पतालों में जिंक व ओआरएस कार्नर संचालित करने का निर्देश दिया। सीएमओ ने सबसे पहले जिला अस्पताल की इमरजेंसी का निरीक्षण किया।
गर्मी से बचाव के लिए वहां बड़ा कूलर लगाया गया है। मेडिकल वार्ड में भी तीन कूलर लगाए गए हैं। अस्पताल में हीट वेव का कोई मरीज भर्ती नहीं है। बर्न वार्ड में दो एसी लगाए गए हैं। रैन बसेरा में बड़ा कूलर लगा है और वहां तीमारदार रह रहे हैं। साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक दिखी। ओपेक हास्पिटल कैली में भी व्यवस्था ठीक नजर आई। सीएमओ ने अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में पंखा कूलर लगवाने तथा हीट वेव से बचाव की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएमओ ने सीएचसी रुधौली की व्यवस्था देखी।
इमरजेंसी में डॉ. संजय मरीजों को देख रहे थे। डिप्टी सीएमओ डॉ एसबी सिंह ने सीएचसी परशुरामपुर व विक्रमजोत का निरीक्षण किया। परशुरामपुर में वार्ड में कूलर लगाया गया है तथा जिंक, ओआरएस कार्नर बनाया गया है। हीट वेव के मरीजों के लिए अलग से एक वार्ड बनया गया है। विक्रमजोत में कूलर लगवाया जा रहा था। जिंक, ओआरएस कार्नर संचालित है। डिप्टी सीएमओ एएन त्रिगुण ने सीएचसी साऊंघाट व मुंडेरवा का निरीक्षण किया। वहां पर ठंडे पानी, ओआरएस आदि की व्यवस्था थी। उन्होंने अस्पताल स्टॉफ को निर्देशित किया कि हीट वेव के मरीजों के मामले में लापरवाही न की जाए। ठंडे पानी व ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था निरंतर बनाए रखें।