हर्रैया, बस्ती। गरीब एवं असहाय रोगियों का लगातार निःशुल्क इलाज कराने वाले मनोरमा चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी नीशू वेलफेयर फाउण्डेशन एवं मां गायत्री जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ के सभागार में सम्मान समारोह में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उनके सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने वधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और लेखनी का सम्मान एक मंच पर होना वहुत ही गर्व की बात है। जब पुलिस, पत्रकार और समाजसेवी एक साथ मिलकर काम करेंगे तो समाज के ताने-वाने को मजबूती से बांधा जा सकता है। समाज तभी विकास कर सकता है जब प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करे। कहा कि ऐसे लोगों को समाज में जरूर सम्मान मिलना चाहिए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि तथा लखनऊ के मेयर सुष्मा खरकवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात पुलिस, पत्रकार एवं समाजसेवा के क्षेत्र में वेहतर कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मां गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह, नीशू वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष गुंजन वर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष एमएलसी एवं एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, युवा भाजपा नेता नीरज सिंह, विशिष्ठ अतिथि विधायक डॉ राजेश्वर सिंह, पूर्व आईजी आरके चतुर्वेदी, इंडो अमेरिकन चैम्बर आफ कामर्स के चेयरमैन मुकेश वहादुर सिंह, नीलांश ग्रुप के डायरेक्टर समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, वृजेश सिंह, शांभवी सिंह, समीर शेख, अनुराग मिश्रा, अन्नू, डीके ठाकुर, एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड, एसएन कासिम आव्दी डीसीपी, वृजेश कुमार आईपीएस, मनीषा सिंह एडीसीपी और नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।