हर्रैया, बस्ती। पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की 92वीं जयंती आरजेआरएस पटेल इंटर कॉलेज कोहले हरैया में अपना दल एस द्वारा रविवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल ने किया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव झिनकान चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने अल्पावधि के कार्यकाल में देश के 54 फीसदी पिछडों को समाज की मुख्य धारा से जोडने के उद्देश्य से 7 अगस्त 1990 को सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की घोषणा की। मुख्य वक्ता शिक्षक मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का सपना अधूरा है। आरक्षण लागू होने के 33 वर्ष वाद भी किसी भी विभाग में पिछडो का कोटा पूरा नही है। न्यायपालिका में पिछडो की भागीदारी लगभग शून्य है।
नेता अनुप्रिया पटेल पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के बताए मार्ग पर चलते हुए सडक से लेकर सदन तक पिछडो के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें उनके हाथों को मजवूत करना होगा। संचालन जिला सचिव प्रमोद कुमार पाल ने किया। इस मौके पर सुखराम पटेल, निसार अहमद, भागीरथी पटेल, सईद खान, राधेश्याम पटेल, राम दिनेश चौधरी, देव चौधरी, प्रधान श्रीराम, पवन वर्मा, पारसनाथ मौर्य, राम सुख, रामधनी चौधरी, आलोक वर्मा, संजय चौधरी, राजकपूर सोनी, रमेश चन्द्र भारती, राकेश पटेल, रामजीत पटेल, मनोज कुमार पटेल, संत प्रकाश चौधरी, मोहित पटेल, रामप्रकाश पटेल, विजय पटेल, राजेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।