बस्ती 26 अप्रैल। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु विभिन्न संबंधित विभागों का पूर्व बैठक में उत्तरदायित्व निर्धारित किये गये थे, जिसकी विभागवार समीक्षा की गयी।
समीक्षा में उन्होने धीमी प्रगति वाले विभाग पर नाराजगी व्यक्त किया। पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि नालियों की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई समय समय पर कराते रहे, जिससे मच्छरों की रोकथाम हो सके। उन्होने यह भी कहा कि मच्छरों से बचाव हेतु आशा घर-घर जाकर आवश्यक जानकारी दें। बैठक में सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, एमओआईसी गण तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।