बस्ती। शहर में मालवीय रोड पर स्थित दी सिटी मांटेसरी स्कूल के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने बधाइयां व शुभकामनाएं दी। 12 वीं में उच्चतम अंक पाने वाले बच्चों में प्रज्ञा शेखर सोनी 95 प्रतिशत, देवेंद्र 94.16 प्रतिशत, आस्था श्रीवास्तव 92 प्रतिशत, हिमांशू जायसवाल 90 प्रतिशत, श्रद्धा कसौधन 89 प्रतिशत, सृजन खरे 88.6 प्रतिशत,
मुबाशिरा 84.2 प्रतिशत, अभिषेक त्रिपाठी 83 प्रतिशत, ऐश्वर्या बहादुर पाल 82 प्रतिशत, अपूर्व विक्रम 81.9 प्रतिशत, प्राची श्रीवास्तव 81 प्रतिशत, गरिमा यादव 79 प्रतिशत, सुकृति चंद्र रतन 78 प्रतिशत आदि बच्चों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है। 10 वीं के बच्चों ने भी अपना पर्चम लहराया कक्षा 10 में कक्षा 10 में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में सबा आफरीन 95 प्रतिशत, आभा यादव 92 प्रतिशत, अनन्या शुक्ला 90 प्रतिशत, सिद्रा फातिमा 90 प्रतिशत, अंशिका सिंह 90 प्रतिशत, आदित्य त्रिपाठी 89 प्रतिशत, फरीजा मंसूरी 85 प्रतिशत, आर्यन मिश्रा 82 प्रतिशत, आलोक श्रीवास्तव 79.6 प्रतिशत, शिवांश त्रिपाठी 75.6 प्रतिशत आदि बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है। विधालय परिवार ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।