भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। अंकलेश्वर शहर के गडख़ोल इलाके में रहने वाली एक युवती का विवाह वर्ष 2016 में महिसागर के रहने वाले व तत्कालीन समय में पंचमहाल जिले में पुलिस जवान के रुप में काम करने वाले भुवनेश अश्विन भाटिया के साथ हुआ था। शादी के बाद पति पत्नी गोधरा हेडक्वार्टस में रहते थे। इसी दौरान युवती के पति का तबादला महिसागर होने पर दोनो दिवडा कालोनी में रहने के लिए चले गये थे।
दांपत्य जीवन में दोनो को दो संतान का सुख मिला था। कुछ दिन बाद युवती क ो उसके पति व सास तथा जेठ जेठाणी द्रारा शारीरिक व मानसिक रुप से हैरान परेशान करना शुरु कर दिया गया जिस कारण वह अपने दोनो बालकों को लेकर मायके में रहने के लिए चली आई थी। मायके में रहने के बाद भी सिपाही पति द्रारा अपनी पत्नी को लगातार फोन कर धाक धमकी दी जाती थी व उसके ससुराल वाले भी उसे जहर खाकर मर जाने की बात कहते आते थे। ससुराल वालों के सदस्यों के साथ पति के मानसिक अत्याचार से परेशान होकर युवती ने भरुच महिला पुलिस स्टेशन में अपने पति भुवनेश भाटिया,सास मीना,जेठ दिव्येश व जेठानी रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की विवेचना पुलिस कर रही है।