गुजरात डेस्क (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर के एक उद्योगपति से रंगदारी मांगने करने वाले चार पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरु की है। चारों पत्रकारों में एक महिला भी शामिल रही। मिली खबर के अनुसार अंकलेश्वर में रहने वाले एक उद्योगपति को डरा धमका कर रुपए देने की मांग करने के मामले में पुलिस ने चार पत्रकार विनोद जाधव, भरत मिस्त्री, महेन्द्र वसावा व सूनीता बेन पटेल के खिलाफ अवैध धन वसूली का मामला दर्ज किया है। पकड़े गये पत्रकार में विनोद जाधव भाजपा एससी मोर्चा का जिला मंत्री रहा व भरत मिस्त्री भाजपा आईटी सेल का सदस्य रहा। महिला पत्रकार सुनीता बेन पटेल जांच अधिकारी बन कर उद्योगपति के पास धनवसूली करने गई थी।
फर्जी पत्रकारों की भरमार
भरुच जिले में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ देखने को मिल रही है। विविध यू टयूब चैनल व अपना यू टयूब चैनल बनाकर माईक व लोगो लेकर सुबह से ही फील्ड में निकल कर धनवसूली का काम इन फर्जी पत्रकारों की ओर से किया जा रहा है व पत्रकारिता का चीरहरण करने का काम किया जा रहा है। फर्जी पत्रकारों की वजह से सच्ची पत्रकारिता को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोगो की नजर में भी पवित्र माने जाने वाला पत्रकारिता का पेशा भी बुरी तरह से बदनाम हो रहा है। अपने को पत्रकार बताने में भी सच्चे पत्रकारों को शर्म का अहसास हो रहा है।