यूपी डेस्कः मंगलवार दोपहर को सहारनपुर में तेज रफ्तार कार दो ट्रकों के बीच फंस गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इसमें जलकर 4 लोगों की मौत हो गई, वे पति पत्नी थे। सभी कार सवार एक रिलेटिव के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। सभी की उम्र 50 साल से ज्यादा थी। मृतकों की शिनाख्त उमेश गोयल (70), उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) के तौर पर हुई है।
टक्कर के बाद कार लॉक हो गई, ऐसे में कोई बाहर नहीं निकल पाया। आग लगने से जो जिस सीट पर बैठा था, उसी पर जिंदा जल गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कार को कटर मशीन से काटकर शव बाहर निकाले। हादसा देहरादून-अंबाला हाईवे पर रामपुर मनिहारन में हुआ है। पुलिस ने बताया कि कार सवार परिवार हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है। उमेश की बहन हरियाणा के जगाधरी में रहती हैं। उनकी सास का देर रात निधन हो गया था। पूरा परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।