हर्रैया, बस्ती। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान त्रिनेत्र के तहत सीसीटीबी कैमरा लगवाने वाले व्यवसाइयों को महराजगंज के चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार द्वारा माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया। चौकी प्रभारी ने व्यवसाइयों का अभियान से जुडने के लिए आभार ज्ञापित किया। साथ ही अन्य लोगों से भी सीसीटीबी कैमरा लगवाने की अपील किया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि व्यवसाई महराजगंज कस्बा निवासी गिरजा शंकर अग्रहरि द्वारा दो सीसीटीबी कैमरा, नरायनपुर मोड पर तीन अपने दुकान पर लगाया गया है। सिकंदर अग्रहरि ने दो तथा मौर्या बीज भण्डार के मालिक परमात्मा मौर्य ने दो सीसीटीबी कैमरा दुकान पर रोड की तरफ लगाया है। उन्होने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा त्रिनेत्र अभियान के तहत व्यवसाइयों व समर्थ्यवान लोगों से अपने प्रतिष्ठानों व घरों में सीसीटीबी कैमरा लगाने की अपील किया गया था। साथ ही विभाग को यह निर्देशित किया गया था कि जो लोग अभियान से जुडते है उन्हे सम्मानित किया जाए। इसी क्रम में आज व्यवसाइयों को सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि गिरजाशंकर अग्रहरि व सिकंदर अग्रहरि के सहयोग से अण्डर पास के दोनो तरफ सीसीटीबी कैमरा लगाया जा रहा है। चौकी प्रभारी ने व्यवसाइयों का माल्यापर्ण कर उन्हे सम्मानित किया।