बस्ती। बुधवार को बीएसए ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम संस्था तथा बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वयक से कमाल कार्यक्रम के अंतर्गत 22 मई चल रहे समर कैंप का निरीक्षण किया। बीएसए डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि अवकाश के दिनों में चल रहे समर कैंप बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़े रखने में मदद करेंगे और न्यूनतम अधिगम क्षति होगी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को साऊँघाट ब्लॉक के कर्मा, कोडरा सहित कुल छः केंद्रों के निरीक्षण में पाया गया कि बच्चे गतिविधियों के माध्यम से आसानी से सीख रहे हैं। बीएसए ने बच्चों से पुस्तक पढ़ाया और सवाल हल करने को दिया सभी बच्चे आसानी से सवाल हल कर लिए बीएसए ने बच्चों को और बेहतर कैसे सिखाया जाए इसकी जानकारी भी दिया और तरीके भी बताए।
वालंटियर द्वारा बच्चों को भाषा के खेल अक्षर से शब्द ,सोच सोच सूची, फायर इन द माउंटेन ,मेरा साथी कौन गतिविधियां कराई गई। प्रथम संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर कृपा शंकर यादव ने बताया गया कि जनपद में 1600 समर कैंप विभिन्न ब्लॉकों में संचालित हो रहे हैं। प्रथम संस्था के कम्युनिटी मोबिलाइजर शिव कुमारी, आशीष सहयोगी और चांदनी, रीनू, निधि, महिमा, सपना, रेनू और रागिनी समर कैंप में बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रही हैं।