यूपी डेस्कः कानपुर में तीन दिन से लापता नाबालिग का शव कल्याणपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे नाले में पड़ा मिला। बेटे की तलाश में जुटे परिजन इलाकाई लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे और खुद ही शव की शिनाख्त की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या करके शव नाले में फेंका गया है।
एक महिला और उसके नजदीकियों पर हत्या का आरोप लगाया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राजकीय उन्नयन बस्ती (सीटीएस) में रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा अभय सिंह उर्फ काडू (17) 29 जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी अभय का सुराग नहीं मिला तो उन्होंने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कल्याणपुर पुलिस नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज करके बैठ गई, लेकिन परिजन बेटे की तलाश में सुबह से शाम तक दर-दर भटक रहे थे।
सोमवार शाम को उन्हें जानकारी मिली कि कल्याणपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर बगिया क्रॉसिंग के बगल नाले में एक शव मिला है। परिजन मौके पर पहुंचे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने शव की शिनाख्त बेटे अभय के रूप में की। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने इलाके की एक महिला और उसके नजदीकियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि लापता नाबालिग का शव नाले से बरामद हो गया है। परिजनों के आरोप के आधार पर संदिग्ध महिला समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।