रूधौली, बस्ती। नगर निकाय चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने रुधौली विधायक मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में EO के नेतृत्व मेंसभासदों के साथ पहली बैठक का आयोजन किया गया। सभासदो ने वार्ड के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों को उठाया। दीनदयाल नगर वार्ड के सभासद अनिल मौर्य ने सभी सभासदों को बैठने हेतु जगह निश्चित करने की मांग की है।
इंदिरा नगर वार्ड के सभासद पंकज सिंह ने अपने वार्ड में लगे लाइटों को चालू करवाने व वार्ड को नगरीय बिजली प्रदान कराने की बात कही। शहीद शिवगुलाम सिंह नगर वार्ड के सभासद प्रतीक सिंह ने अपने वार्ड में शादी घर बनवाने की मांग की है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर वार्ड के सभासद शशांक रावत ने अधिशासी अधिकारी से पिछले पंचवर्षीय योजना में किए गए कार्यों का विवरण मांगा है। शशांक रावत ने पिछले पंचवर्षीय में नगर पंचायत रुधौली को आदर्श नगर पंचायत बनने पर लगभग तीन करोड़ रुपए की धनराशि कहां खर्च हुआ उसका विवरण मांगा है।
इसके अलावा अन्य सभासदों ने भी अपने वार्ड के विकास हेतु सवाल जवाब किया। विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने वार्डों के विकास हेतु विधायक निधि से एक लाख रुपए देने की बात कही है। इसके अलावा वार्डो के विकास हेतु कार्यों की क्रमबद्ध सूची बनाकर अधिशासी अधिकारी को देने की बात कही है। बोर्ड बैठक के दौरान मीडिया कर्मी द्वारा वीडियो बनाए जाने पर लिपिक प्रेम प्रकाश पटेल ने जबरन वीडियो बंद कर, कहा की वीडियो अलाउड नहीं है और जब हम चाहेंगे तभी वीडियो बनेगा। बोर्ड की बैठक में मीडिया कर्मियों को बैठने से लोगों में नाराजगी भी है। बोर्ड बैठक के दौरान सभासद गुलाबा देवी गुंजन आर्य, सुशीला देवी, विनोद कुमार, अनिल मौर्य, नंदिता मिश्रा, रीता यादव, पंकज सिंह, सुजीत सोनी, प्रतीक सिंह, आदित्य मोदनवाल, शशांक रावत, लक्ष्मण चौहान, मोहम्मद इस्माइल मौजूद रहे।