बस्ती। प्रभावती देवी पलटू राम मेमोरियल किलकारी हॉस्पिटल कप्तानगंज पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ में अस्पताल के प्रबंधक ने निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था कराई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक कप्तानगंज डा. रविंद्र कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा दान है। यह दान एक दूसरे के बहुत काम आता है।
सब लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें। उसके बाद उन्होंने निशुल्क प्याऊ के शिविर का भी उद्घाटन किया और कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी की बहुत ही आवश्यकता है जिससे यह जल लोगों को मिल सके। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रबंधक चंद्रमणि पटेल ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनोद चौधरी, राकेश चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश चौधरी, सुनील चौधरी, तेजपाल यादव, रामपाल पटेल, अभय वर्मा, धर्मेंद्र, सुरेश, रवि, रमेश कुमार, संदीप कुमार, चंदन, राजमणि, राजकुमार, लकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।