बस्ती, 14 जून। 47 बटालियन यूपी एनसीसी बस्ती की ओर से शिव हर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिव हर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज, किसान पीजी कॉलेज, एपीएन पीजी कॉलेज और सक्सरिया इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग कर रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन एपीएन पीजी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राजेंद्र बौद्ध और शिव हर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह साही ने किया। लेफ्टिनेंट शाही ने कैडेटों को रक्तदाता दिवस के बारे में बताया। लेफ्टिनेंट शाही ने बताया कि रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी तब से हर साल 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया जाने लगा। इस कार्यक्रम में 21 कैडेटों ने प्रतिभाग किया परंतु रक्तदान 13 कैडेटों ने और दो पीआई स्टाफ ने किया।
इसमें मुख्य रूप से सूबेदार मेजर रिवाज तमांग, एनबी लिंबू, विकास गिरी, रणवीर सिंह, जैनेंद्र कुमार, अंकित चौरसिया ,शिवांश पांडे, विशाल कुमार, अविनाश कनौजिया, आदित्य कुमार, विनय कुमार ,विशाल यादव, रामेंद्र विक्रम, पवन कुमार ,महेंद्र कुमार, आदि कैडेटों ने इस शिविर में रक्तदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिव हर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती के सीनियर अंडर ऑफिसर विकास यादव, ऑफिसर कुंदन सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर अंशिका तिवारी, आकाश यादव तथा कैली हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सभी स्टाफ रहे। कार्यक्रम के अंत में लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने सभी कैडेट्स और पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया।