लखनऊ। यूपी के 25 जिलों के भाजपा अध्यक्ष 30 जुलाई तक बदल जायेंगे। भाजपा में इन दिनों नये अध्यक्षों के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। अंदरखाने की खबर है कि प्रत्येक जिले से 3 लोगों के नामों की सूची मांगी गई है जिसमे एक का नाम तय कर दिया जायेगा। खबर ये भी है कि हाल ही मे हुये नगरपालिका चुनाव में जिन जिलाध्यक्षों का प्रदर्शन अच्छा नही रहा उनका हटना लगभग तय माना जा रहा है।
दूसरा मानक ये है कि जिन इलाकों में जनसभायें या बड़े कार्यक्रम हुये हैं वहां भीड़ नही इकट्ठा हुई होगी तो वहां के सांसद और जिलाध्यक्षों पर भी विचार किये जा रहे हैं। जिलाध्यक्षों की घोषणा 30 जुलाई तक हो सकती है कि आगामी लोकसभा में ऐसे सांसदों का टिकट काटा जा सकता है। 25 जिलों के BJP अध्यक्षों को बदला जा सकता है। BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जिलाध्यक्षों के रिपोर्ट कार्ड जांच रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो 30 जुलाई तक 25 नए जिलाध्यक्षों के साथ युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा समेत संगठन के प्रकोष्ठों के नए चेहरों का ऐलान भी किया जा सकता है।