यूपी डेस्कः हरदोई में हुये सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। सांडी हरदोई मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से यह हादसा हुआ। मरने वाले सभी बाइक पर सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सांडी थाना क्षेत्र के जजवांसी गांव निवासी राजवीर अनिल और विनीत अपनी बाइक से देर रात को एक ही बाइक से तीनों दोस्त पार्टी करने के लिए जा रहे थे।
इसी बीच सांडी हरदोई मार्ग जज वासी गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया है सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वही जजवांसी गांव में मातम का माहौल छा गया है। क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत हुई है मृतक के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।