यूपी डेस्कः भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे ने वाराणसी के सारनाथ में एक होटल में रविवार को फांसी लगा लिया। जब पुलिस कमरे में दाखिल होती है, तो आकांक्षा के गले में पंखे से लगा फांसी का फंदा था। वह बेड पर बैठी थी। उनकी सांसें थम चुकी थी। आकांक्षा ने घटना से करीब 23 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक शायरी भी पोस्ट की थी।
शायरी थी…’देखेंगे राह तेरी चाहे जमाना लग जाए, या तो आ जाए तू या हम ही ठिकाने लग जाएं।’ आकांक्षा की मौत से पहले शनिवार रात वह सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं। रात को 2 बजे के बाद आकांक्षा दुबे इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं। काफी देर तक लाइव पर फूट-फूटकर वह रो रही थी। कुछ कहना चाह रही थी, लेकिन बस रोती ही रही। बेटी की मौत की खबर पाकर परिजन भी वाराणसी पहुंच गए। आकांक्षा का शव देखकर परिजन बिलखते रहे और उसके बारे में जानकारी जुटाते रहे। पुलिस ने परिजनों से तहरीर मांगी है, जिसके आधार पर आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं फोरेंसिक टीम भी कमरे की जांच कर सबूतों की रिपोर्ट देगी।