बस्ती, उ.प्र.। जनपद में दुर्गापूजा की धूम मची है। दुर्गापूजा पाण्डालों में भक्त पहुचकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। इसी बीच निजी स्कूलों में डांंडिया व गरबा नृत्य कर छात्र छात्रायें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में बस्ती कलवारी रोड पर बेइली में स्थित बी डी ग्लोबल सीनियर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य किया।
डांडिया नृत्य का शुभारंभ करते हुए स्कूल के डायरेक्टर इं. श्याम लाल चौधरी, प्रिंसिपल रंजना घोष, कोआर्डीनेटर सी यल यादव ने नवरात्र और डांडिया नृत्य के मनाये जाने के कारण पर बच्चों को बिस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा यह देवी आराधना का महीना है। इसमें चहुंओर धूमधाम से शक्ति की पूजा की जाती है। लोग देवी को प्रसन्न कर उनसे मन्नतें मांगते हैं। स्वच्छ मन और इरादे से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं।
इस पर्व से हमे शिक्षा लेनी चाहिये कि अपने भीतर के बुराइयों पर विजय प्राप्त कर अच्छाइयों को अंगीकार करना चाहिये। यही हमारे परिवार, समाज और देश की जरूरत भी है। इस अवसर पर स्कूल की स्टाफ अर्चना पांडे, कमलेश यादव, जान्हवी श्रीवास्तव, महेश चौधरी, जगराम यादव, रामू चौधरी, पूनम श्रीवास्तव, सचिन यादव, विनोद चौहान, रीता सिंह, वन्दना श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, दिनेश दिवेदी,अनुपमा गौड़, अलका सिंह, अखिलेन्द़ यादव, रोली मिश्रा, श्री दीवाकर, सादाब अहमद, साविता अग़हरी, गौरव पांडे, कनक लता मिश्रा, रचना पांडे, अदिक्शिता पांडे, शैस्ता खातून आदि उपस्थित रहे तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।