गोरखपुर, उ.प्र.। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार 16 मई शाम को निधन हो गया। इससे उनके परिवार और समर्थकों में निराशा छा गई है। निधन की खबर मिलते ही उनके घर पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है। हर कोई उनके आखरी दर्शन करना चाहता है। बता दें कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से लगातार 22 वर्षों कर विधायक रहे। 1985 से लेकर 2007 तक लगातार यहां से चुनाव जीते थे हरिशंकर तिवारी। एक जमाने में वे बाहुबली कहे जाते थे। उनके बेटे भी राजनीति में सक्रिय हैं।