सोनहा, बस्तीः थाना क्षेत्र के भानपुर की रहने वाली बबीता पत्नी सुधीर उम्र 19 वर्ष मां की बीमारी के कारण अपने पिता काशीराम, निवासी ग्राम वस्थनवा थाना सोनहा जनपद बस्ती के घर रह रही थी। लेकिन 15 दिन पूर्व मां की तबीयत बिगड़ जाने कारण उसकी मौत हो गई। मां की मौत के बाद बबीता सदमे में रहती थी। आज सायं काल अपने मायके में कमरे के अंदर पंखे की कुंडी में गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
सोनहा पुलिस ने मौके पर पर पहुंचकर मुयायना करके लोगों से पूछताछ कर बताया कि माता के बीमार होने से ससुराल से आकर बबीता मायके में रह रही थी। यहां मां की सेवा कर रही थी। मां की मौत के बाद वह गहरे अवासद में थी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और साक्ष्य इकट्ठा किया। सोनहा थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मृतका के पोस्टमार्टम हेतु विधिक कार्रवाई की जा रही है।