लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र से एक किशोरी को रॉड से मारने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार दोपहर की है। दरअसल बनारसी टोला अलीगंज की रहने वाली रुकसाना बानो ने थाना अलीगंज में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को उनके घर पर सीवर लाइन को लेकर कुछ विवाद हो गया। इस विवाद में मुन्ना नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी अकीला के साथ मिलकर रुकसाना के परिवार पर हमला कर दिया। रुकसाना का आरोप है कि लड़ाई-झगड़े के दौरान मुन्ना ने उसकी बेटी कामिनी के सिर पर लोहे की रॉड से मार दिया जिसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई।
साथ ही विवाद के दौरान रुकसाना ने मुन्ना पर बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने, उनके कपड़े फाड़ने व सभी को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल इस घटना पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ का कहना है कि दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से सुलह समझौता कर लिया गया है। दोनों पक्ष कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहते हैं।