लखनऊः यूपी में कानून व्यवस्था बेहद कमजोर हो गई है। कड़ी सुरक्षा को चुनौती देते हुये बदमाशों ने मेडिकल कराने के लिये ले जाये रहे माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना को योगी सरकार की बहुत बड़ी विफलता से जोड़कर देखा जा रहा है। हत्या किसने की यह अभी पता नहीं चला है। हमला तब हुआ जब पुलिस अतीक अहमद को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। हालांकि यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है।
अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज की पुलिस शुक्रवार रात कौशांबी पहुंची थी। उसे संदीपन घाट थाना क्षेत्र स्थित महंगाई कस्बा लाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम में ईडी के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने अतीक से उसकी बेनामी संपत्ति कहां-कहां और किस-किस के जरिए संचालित होती है, इस बारे में पता लगाने की कोशिश की। इसी बीच असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा, अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया। गुरुवार को झांसी में हुआ अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम हुसेन का एनकांउटर हुआ था। शनिवार सुबह उसे प्रयागराज में दफनाया गया।