बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र में हरस्त्रीलिया मटियरिया गांव के विनोद कुमार पुत्र स्व. राम मूरत चिलवनिया में तैनात सहायक अध्यापक बुद्धिराम के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र देकर फर्जी जन्म तिथि के आधार पर नौकरी करने का आरोप लगाया था। मामले की जाँच खण्ड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड ने की।
हैरानी की बात है बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिकायतकर्ता को फोन मो. न. 7318384252, मो. नं. 8127086547 फोन करके सुलह के लिये अनुचित दबाव बनाया। शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये सबूतों के अनुसार बुद्धिराम ने वर्ष 2003 में हाईस्कूल की परीक्षा यूपी बोर्ड से संस्थागत तौर पर दिया था जिसमे वह फेल हुए। उनका इस परीक्षा में अनुक्रमांक 1890299 और जन्म तिथि 15.07.1987 दर्ज है।
उसी वर्ष यानी 2003 में ही बुद्धिराम ने संस्थागत ही श्री पंचायती स्वामी ब्रहानन्द आदर्श उत्तर माध्यमिक विद्यालय नया बाजार बस्ती से हिन्दी साहित्य में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया जिसका अनुक्रमांक 312834 है। इसी के आधार पर बुद्धिराम को नौकरी प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता का कहना है कि शिक्षा विभाग बस्ती तथा जनपद के सभी बड़े अधिकारियों शिकायती पत्र दिया लेकिन बुद्धिराम के विरुद्ध कोई कार्यवाही आज तक नही हुई। बल्कि उन्हे बचाने में पूरा तंत्र लगा हुआ है। शिकायतकर्ता ने मामले में बुद्धिराम के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विभागीय जांच करवाकर अब तक मिले वेतन भुगतान की रिकवरी कराने की मांग किया है।