बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के ठोकवा निवासी भालचन्द यादव पुत्र राधेश्याम यादव ने शासन प्रशासन को पत्र भेज कर जान माल की गुहार लगाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, को दिये गये प्रार्थना पत्र में भालचन्द ने लिखा है कि वह 18 मई की शाम लालगंज बाजार मे था। उसी वक्त पुरानी रंजिश को लेकर थाना क्षेत्र के रोवां गोवा निवासी गंगा प्रसाद यादव एक दर्जन नकाबपोश बदमाश साथियों के साथ लाठी, डण्ड़ा, हॉकी, व असलहे के साथ घात लगाकर रास्ते से मेरे गुजरने की प्रतीक्षा कर रहें थें।
नौ बजे रात को अपनी बाईक से लालगंज कस्बे से कुछ ही दूरी पर पहूंचा ही था कि उनकी नजर घात लगायें नकाबपोश बदमाशों पर पडी़। तत्काल गाड़ी मोड़ कर लालगंज पुलिस चौकी पर पहुंच कर मामले की सूचना थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को दिया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक नकाबपोश बदमाश फरार हो चुके थे। पत्र में भालचन्द ने अपनी जान-माल की सुरक्षा व मुल्जिमानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। इस मामले में पता चल रहा है कि जिस तरीके से दोनो पक्षों के बीच में तकरार व मतभेद बढ़ रहा है, उससे निकट भविष्य में खूनी संघर्ष होने की प्रबल आशंका व्यक्त की जा रहीं है। बावजूद इसके पुलिस मामले में गंम्भीर नहीं है।