हर्रैया, बस्ती। स्थानीय तथा छावनी थाना परिसर में बुधवार को ईद उल फितर त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने लोगों से त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया। स्थानीय थाने पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे का त्यौहार है जिसे मिलजुल कर मनाए।
उन्होने कहा कि सभी त्यौहार लोगों को आपस में जुडे रहने का संदेश देते है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। कही भी अप्रिय घटना का संदेश हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। अराजक तत्वों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने भी त्यौहार के दौरान शासन द्वारा जारी निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर नायब तहसीलदार सौकत अली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरपति त्रिपाठी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर ध्रुव नरायण सिंह, पूर्व सभासद फैय्याज अहमद,
रमाकांत शुक्ल, भाजपा नेता नंदलाल गुप्ता, विशाल सिंह, हरिओम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। छावनी प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में पजिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। एसडीएम के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने लोगों को त्यौहार मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। इस मौके पर विक्रमजोत के चौकी इंचार्ज राजीव सिंह, उपनिरीक्षक नंदलाल सरोज, प्रधान राम प्रताप सिंह, नागेन्द्र सिंह, मन्सूर आलम खान, अनादि मिश्र, डॉ घनश्याम सिंह, चन्द्र मणि सिंह, विजय सिंह, कुतुबुद्दीन शेख सहित तमाम लोग मौजूद रहे।