बस्तीः व्यापारी नेता आनंद राजपाल ने अपने पिता स्व. वंशीलाल राजपाल की पुण्यतिथि पर गरीबों को भोजन कराया। श्री राजपाल अपने सहयोगियों व परिजनों के साथ पाण्डेय बाजार स्थित अन्नपूर्णा रसोई पहुंचे और गरीबों को भोजन कराने की इच्छा जाहिर की। अन्नपूर्णा रसोई के संचालक पट्टू मिश्रा ने आज का संपूर्ण खर्च लेकर गरीबों के लिये भोजन की व्यवस्था कराया।
आनंद राजपाल ने अपने हाथों भोजन परोस कर गरीबों का आर्शीवाद लिया। उन्होने कहा कि पिताजी ने स्वयं यह इच्छा जाहिर किया था कि उनके मरने के बाद पुणयतिथि पर गरीबों को भोजन कराया जाये। आज उनकी इच्छा पूरी हुई, कोशिश रहेगी कि प्रत्येक पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम हो। आपको बता दे वंशीलाल राजपाल ने मृत्यु से पूर्व अपना सम्पूर्ण देह दान कर दिया था। मरणोपरान्त आनंद राजपाल ने गोरखपुर मेडिकल कालेज को सूचना दी, वहां से लोग आये और विधि विधान से मृत शरीर प्राप्त किया। अन्नपूर्णा रसोई ऐसे ही लोगों के सहयोग से पूरे वर्ष गरीबों को भोजन मुहैया कराती है।