हर्रैया, बस्ती। लखनऊ से शव लेकर पिपराइच जा रहा वाहन छावनी थानार्न्तगत जमौलिया के पास पलट गया जिससे उस पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलां को इलाज के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। जंगल सुभान अली थाना पिपराइच जिला गोरखपुर निवासी राजेश पुत्र महेन्द्र का मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
वाहन संख्या यूपी 32 एलएन 8126 पर शव लादकर उनके भाई रमन कुमार लखनऊ से घर जा रहे थे। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमौलिया गांव के पास शनिवार को दोपहर 12ः30 बजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वाहन चालक साहनवाज खान पुत्र मुख्तार निवासी नगल थाना चौक मेडिकल कॉलेज लखनऊ और रमन कुमार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।