भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। झगडिया तहसील के एक गांव में किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले मुंह बोले बहनोई को पुलिस ने मंगलवार को दबोचने में सफलता हासिल की। पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी ने किशोरी को स्कूल छोडऩे के बहाने ईको कार में बिठा लिया था व रास्ते में उसके साथ रेप किया था। झगडिया पुलिस स्टेशन के पीएसआई बी.एस.शेलाणा ने बताया कि बलात्कार के मामले में नामजद आरोपी सतीष राजू वसावा निवासी मूल नेत्रंग तहसील के बलदवा बामल्ला कंपनी व वर्तमान निवासी मालजीपुरा झगडिया को अंकलेश्वर तहसील के सजोद गांव से गिरफ्तार किया।