बस्ती। रामनगर विकास खण्ड के परसाखुर्द बुजुर्ग उर्फ दरियापुर जंगल, निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि ग्राम पंचायत परसाखुर्द बुजुर्ग उर्फ दरियापुर जंगल के विकास कार्यों में व्यापक मनमानी की जा रही है। उन्होने विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं सरकारी धन के रिकबरी की मांग किया है।
भेजे पत्र में शिवराम उर्फ राजन चौधरी ने कहा है कि ग्राम पंचायत परसाखुर्द बुजुर्ग उर्फ दरियापुर जंगल में वर्ष 2021-2022, 2022- 2023, 2023- 2024 में प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अन्य उच्चाधिकारियों की मिली भगत से जितने भी कार्य कराये गये वह सभी कार्य गुणवत्ताविहीन है और सरकारी धन का बन्दरबांट किया गया है। ग्रामसभा में 1305 मनरेगा जॉब कार्ड धारक है जिसमें 90 प्रतिशत अपात्र व्यक्तियों का जाँबकार्ड बना हुआ है।
ग्राम प्रधान के द्वारा अपात्रों का जाँचकार्ड बनाकर सरकारी धन प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अन्य उच्चाधिकारियों की मिली भगत से बन्दरबाट की जा रही है जिससे सरकार के मंशा पर पानी फिर रहा है तथा पात्र व्यक्तियों का हक छीना जा रहा है। मनरेगा श्रमिकों को 100-200 रूपया देकर बाकी पैसा प्रधान तथा उनके गुर्गों द्वारा ले लिया जा रहा है। उन्होने मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए अपात्र व्यक्तियों का जॉबकार्ड निरस्त करने का आग्रह किया है।