अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) जिले के मोदहा रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की जद में वकीलों का मकान आने पर बार एसोसिएशन ने आज धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष कालिका मिश्र की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर से कचहरी का रास्ता बंद हुआ तो वे उसे नहीं बनने देंगे।
इसको लेकर जिला प्रशासन को बार एसोसिएशन ने चेतावनी भी दी। अध्यक्ष पंडित कालिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में हजारों अधिवक्ताओं ने मौदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास व्यापारी वर्ग, आम जनता एवं अधिवक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए कचहरी से लेकर मोदहा क्रॉसिंग तक शांति मार्च निकाला। मोदहा क्रॉसिंग पर जनसभा को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालका प्रसाद मिश्र ने कहा कि हजारों अधिवक्ता प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर कचहरी तक पहुंचते हैं अगर यह रास्ता बंद कर दिया जाता है तो ना सिर्फ अधिवक्ताओं को बल्कि वादकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा और व्यापारी वर्ग सड़क पर आ जाएगा। उन्होने कहा फ्लाई ओवर निर्माण कार्य में लगे हुए विभाग के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है।