हर्रैया, बस्ती। तहसील प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में ग्राम समाज की जमीन, चकरोड तथा सार्वजनिक रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को लगातार अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र लगातार स्वयं अथवा अपने तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर अतिक्रमण हटवा रहें है जिससे अतिक्रमण कारियों में हडकम्प मचा हुआ है।
गुरूवार को भी सरवलिया गांव में राजस्व टीम ने जेसीबी लगाकर ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण हटवाया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज विकास खण्ड के सरवलिया गांव में ग्राम समाज की जमीन पर पेय जल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का प्रस्ताव हुआ था। प्रस्तावित जमीन पर गांव के रामजनम पुत्र कालिका द्वारा अतिक्रमण किया गया था। लेखपाल एवं जल निगम के कर्मचारियों द्वारा के जाने के बावजूद उन्होने अतिक्रमण नही हटाया। उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक दिनेश उपाध्याय, लेखपाल रामजीत, अमित सूर्यवंशी, दो अन्य लेखपाल, जल निगम के कर्मचारियों एवं पुलिस टीम के साथ गुरूवार को जेसीबी लेकर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाकर जमीन जल निगम को टंकी निर्माण के लिए सौंप दिया।