बस्ती, 27 जून। मां का जेवर चुराकर बेंचने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र का है। 25 जून को आकांक्षा सिंह पुत्री दिनेश सिंह निवासी नागपुर थाना पैकोलिया ने पैकोलिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घर के अंदर से अपनी माँ के जेवर चोरी होने के संबंध मे अपने भाई बबल सिंह के विरुद्ध शिकायत किया था।
पुलिस धारा 380 आईपीसी के तहत केस पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार टीम ने मुखबीर की सूचना पर टीम के साथ वांछित अभियुक्त बबल सिंह उर्फ सुधांशु सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी नागपुर थाना पैकोलिया को दिनांक 26 जून को इसी थाना क्षेत्र के क्षेत्र के नरसिंहपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशादेही पर चोरी का माल खरीदने वाले आर्यन वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र वर्मा निवासी पचपोखरी थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर को भी चोरी के माल 14 ग्राम पीली धातु का सिक्का एवं 4 हजार नगदी के साथ खलीलाबाद पश्चिमी बंजरिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
अभियुक्तें को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेन्द्र कुमार, एसआई ओमप्रकाश भारती, एसआई विजय प्रकाश दीक्षित, कान्स्टेबिल सोनू यादव, कान्स्टेबिल जीवन प्रताप सिंह का योगदान रहा।
अभियुक्तों की सुनिये
पूछताछ में अभियुक्त बबल सिंह उपरोक्त ने बताया कि मेरी माँ छत से गिर गयी थी जिसको मेरी बहन व परिवार के लोग मेडिकल कालेज गोरखपुर मे भर्ती कराये थे। घर पर कोई नही था, मैने अपनी माँ की अलमारी से एक अदद चेन, एक अंगूठी व एक मंगलसुत्र जो सोने का था चुरा लिया, और उसे ले जाकर खलीलाबाद बाजार मे सोनार के यहां रुपये 40,000 रूपये मे बेच दिया था। उसमे से मैनें लगभग 36000 रुपया खर्च कर दिया। अभियुक्त आर्यन वर्मा ने बताया गया कि करीब एक हफ्ता पहले सुधांशू सिंह मेरी दुकान पर कुछ सोने के जेवर बेचने के लिए लाया था, मैने लालच मे आकर कम पैसा देकर खरीद लिया था। मुझे इस बात की जानकारी थी कि यह चोरी करके लाया है इसलिए मैने उस सारे जेवरात को गलाकर पीटकर सिक्का बना दिया था।