यूपी डेस्कः गोंडा में बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिये 8 टीमों को पुलिस कप्तान ने गठन किया है लेकिन कोई सुराग नही मिला। एसपी ने लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। रविवार को नगर कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।
घटना उस वक्त हुई जब पुलिस अभियुक्त का मेडिकल कराने ले जा रही थी। देर रात घटनास्थल का एसपी अंकित मित्तल ने निरीक्षण किया था। आज एसपी अंकित मित्तल ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर लापरवाह 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए है। दरअसल, मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में कल नगर कोतवाली पुलिस ने धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजा जोत गांव के रहने वाले 22 वर्षीय मनीष तिवारी को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लाई थी। जहां से मेडिकल कराने के लिए गोंडा जिला अस्पताल ले जा रही थी।
कल रास्ते में पुलिस को चकमा देकर आरोपी मनीष तिवारी फरार हो गया और अभी तक आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने आठ टीमों का गठन किया है जो लगातार कई स्थानों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। आज एसपी ने आरोपी को मेडिकल कराने ले जा रहे लापरवाह 5 पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल हौसला प्रसाद, महिला आरक्षी कृति मिश्रा, आरक्षी दिनेश कुमार और रोहित कुमार को एसपी ने सीओ सदर की रिपोर्ट पर निलंबित करते हुए निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है।