बस्ती। गुरूवार को करीब 4 साल के बालक को बस्ती रोडवेज के बगल सब्जी की दुकान के सामने छोड़कर चला गया। बच्चे की हालत खराब थी। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के चेयरमैन प्रेर मिश्रा को हुई। उन्होने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बालक को अपने संरक्षण में लिया और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। उसका इलाज चल रहा है।
बच्चा कुछ बता पाने की स्थिति में नही है। बच्चे को किसने और क्यों छोड़ा, उसकी हालत कैसे खराब हुई ? इन सब सवालों के जवाब बच्चे के होश में आने के बाद मिलेंगे और जांच आगे बढ़ेगी। फिलहाल प्रेरक मिश्रा ने मीडिया दस्तक को बताया कि बच्चे का जिला अस्पताल में समुचित इलाज चल रहा है। उसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।