रुधौली, बस्तीः थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौकी के अंतर्गत बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित मजार के पास दो अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी पहचान स्थानीय लोगों से कराई जा रही है। सूचना पर पहुंचे विशुनपुरवा चौकी प्रभारी रितेश सिंह ने 108 की मदद से एक अज्ञात घायल युवक का सीएचसी रुधौली में प्राथमिक उपचार चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक सवार आमने-सामने से अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसके सर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने दूसरे अनियंत्रित बाइक सवार युवक को दौड़ाकर गांव से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जो थाना क्षेत्र के कनपुरवा गांव का बताया जा रहा है।