बस्ती, 29 मई। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति की पत्नी डा. श्रेया के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संचालित रिदम एकेडमी और कानपुर विश्वविद्यालय के बीच एक ऐसा करार (एमओयू) हुआ है जिससे गीत संगीत की दुनियां में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यह सबकुछ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विनय पाठक के मार्गदर्शन में हुआ। रिदम एकेडमी के होनहार अब कानपुर विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को गीत संगीत में हुनरमंद बनायेंगे।
इस बात की जानकारी स्वयं डा. श्रेया ने दी। उन्होने कहा रिदम एकेडमी के सफलता की यात्रा में यह ऐसा मुकाम है जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार और उनकी अपनी पहचान मिलेगी। एकेडमी और शुभचिंतकों के लिये यह महान अवसर है। आपको बता दें 27 मई को द्विपक्षीय वार्ता में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. डा. कुमार अवस्थी, डा. रिचा शर्मा, डा. रश्मि गौड़ तथा डा. अमित की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है।
दोनो पक्षों के बीच जो एमओयू हस्ताक्षर किया गया है उसके मुताबिक दोनो पक्ष मिलकर डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, वोकेशनल कोर्स सहित अनेक प्रकार के एकेडमिक एवं रिफ्रेशर कोर्स का संचालन करेंगे। दोनो पक्ष स्थानीय बोल भाषा, रीति रिवाज का संवर्धन और प्रचार प्रसार करेंगे। महापुरूषों और विद्वानों के जीवन दर्शन पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगे। दोनो पक्ष लोकविधाओं के गायन वादन एवं नृत्य की शैलियों का प्रचार प्रसार करते हुये कलाकारों को मंच प्रदान करेंगे। रिदम एकेडमी को मिली इस कामयाबी पर डा. श्रेया के प्रयासों की लोग सराहना कर रहे हैं साथ ही उन्हे शुभकामनायें व बधाइयां दे रहे हैं।