यूपी के बदायूं में कलश का विसर्जन करने पहुंचे 6 लोग डूब गये। 4 को गोताखोरों की टीम ने निकाल लिया लेकिन 2 लापता हो गये। घटना कछला गंगाघाट पर उस वक्त हुआ, जब दोनों विसर्जन को वहां पहुंचे थे। मामले की जानकारी पर फ्लड पीएसी समेत गोताखोरों ने देर रात तक दोनों की तलाश की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं लगा। युवक कासगंज जिले के रहने वाले हैं।
परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कासगंज के गांव भिटौना निवासी पप्पू ने पिछले दिनों श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया था। कथा के समापन के बाद कलश समेत हवन सामग्री आदि का विसर्जन करने के लिए वह कछला गंगाघाट आए थे। पप्पू के अलावा पांच अन्य लोग भी थे। स्नान करते वक्त सभी अचानक गहराई में जा पहुंचे और डूबने लगे। गोताखोरों ने इनमें चार को निकाल लिया, लेकिन आनंद (30) समेत अभय सिंह (18) का कोई पता नहीं लग सका।
मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को गंगा में पुनः उतारा, लेकिन इन दोनों का देर रात तक पता नहीं चल सका था। गंगा दशहरा के पर्व पर यहां फ्लड पीएसी की बटालियन भी तैनात की गई थी। टीम अभी तक यहीं डेरा जमाए थी, ऐसे में अफसरों ने फ्लड पीएसी को भी इस काम में जुटा दिया। इधर, परिवार के लोग भी इस हादसे की जानकारी पर गंगाघाट पर जा पहुंचे और रोने-बिलखने लगे। गंगा में घाट से कुछ दूरी पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है। ताकि लोग उसके पार न जाएं लेकिन इसकी अनदेखी की गयी।