यूपी डेस्कः रायबरेली में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ 55 साल के पीर मोहम्मद ने दिरंदगी की है। आरोपी बच्ची को बहला फुसला कर खेत ले गया और देर शाम उसके साथ हैवानियत की। आरोपी बच्ची को खेत में ही खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। जब मासूम बच्ची किसी तरह से घर पहुंची तो परिजनों को पता चला।
परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। डाक्टरों ने बच्ची की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। वहां भी स्थिति में सुधार नही हुआ तो उसे लखनऊ के ट्रामा सेण्टर रिफर कर दिया गया। यह घटना खीरो थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बच्ची शाम को घर के बार खेल रही थी, आरोपी पहुंचा उसे बहला फुसलाकर खेत में ले गया। तकरीबन 1 किमी. दूर ले जाकर हैवानियत की। काफी देर तक बच्ची खेत में पड़ी तड़पती रही। खून से लथपथ घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गये। पुलिस अधीक्षक आलोक ्रिपयदर्शी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है, शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।