बस्तीः जिला महिला अस्पताल में बुधवार को इलाज के लिए आईं तीन महिलाअयें जांच में कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। तीनों की एंटीजन जांच ओपीडी में हुई थी। पॉजिटिव आने के बाद वह वापस अपने घर भेज दी गईं। महिला अस्पताल में जांच के लिए आने वाली मरीज की कोविड की जांच ओपीडी में कराई जा रही है। बुधवार को हुई एंटीजन जांच में सदर ब्लॉक के बक्सर गांव की 34 वर्षीय, रामनगर ब्लॉक के गनवरिया कला गांव की 28 वर्षीय व सल्टौआ ब्लॉक के लेदवा गांव की 31 वर्षीय पॉजिटिव मिली हैं।
एक साथ तीन मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल कर्मी सकते में आ गए। पॉजिटिव महिलाओं को उनके संक्रमित होने की जानकारी होने के बाद वह अपने-अपने घरों को वापस हो गईं। आईडीएसपी विभाग की ओर से मरीज से सम्पर्क किया जा रहा है। इसी के साथ सूचना सम्बंधित सीएचसी को भेजी जा रही है। वहां से आरआरटी गांव जाकर मरीज के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच करने के साथ ही कार्रवाई करेगी।