बस्तीः जिले में फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज संचालित किये जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन और आरोपितों को शहर के रामचंद्र तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस सरदार पटेल सत्यांजलि पैरामेडिकल कॉलेज के संस्थापक सत्यप्रकाश पटेल और मोहम्मद वसीम को रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर महत्वपूर्ण अभिलेख और मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।
आज गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से चार बंडल फर्जी मार्कशीट और पांच मुहर बरामद की गई है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि मुकदमे में वांछित आरोपी रामआशीष यादव उर्फ आशीष यादव निवासी रक्सा थाना लालगंज बस्ती, हालमुकाम डीएलएफ खुशहाल, अंकुर विहार, थाना लोनी, गाजियाबाद, पीयूष पांडेय निवासी मकान नंबर 15 बी बांके बिहारी पूरब विसर्क रोड, छपरौला, गौतम बुद्धनगर और स्वतन्त्र श्रीवास्तव निवासी 399, गाधीनगर, तहसील इन्द्रगढ़, उरई, जालौन को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से फर्जी मार्कशीट व मुहर बरामद हुई है। पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।