नेशनल डेस्कः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के एक दिन में 3,641 नए मामले सामने आए हैं और अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11 और दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या में केरल में हुई चार मौतें भी शामिल हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों में वृद्धि जारी है और केवल 24 घंटों में 69 और लोगों के परीक्षण के साथ 400 का आंकड़ा पार कर गया है। रविवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 421 थी। लखनऊ के अलावा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और लखीमपुर खीरी जैसे अन्य जिलों में भी सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.