लखनऊः यूपी के सहारनपुर में एक 16 साल की छात्रा के साथ 5 युवकों ने रेप किया। युवती चींखती चिल्लाती रही लेकिन दरिंदगी जारी रही। हैवानियत को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे एक चौराहे पर फेंक गए। छात्रा हिम्मत जुटाकर किसी तरह वहां खड़ी पुलिस के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने आनन-फानन में एंटी रोमियो की गाड़ी मंगवाई और उसे थाने ले गई।
छात्रा से पूछताछ की और परिजनों को सूचना दी। परिजनों से छात्रा के लिये दूसरे कपड़े मंगवाए। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है। थाना गंगोह में एक कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा फटे कपड़ों और बदहवास हालत में शिव चौक पहुंची। पुलिस से मदद की गुहार लगाई। छात्रा को देखकर पुलिस को सारी कहानी खुद समझ में आ गई। छात्रा ने बताया, 5 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है। पुलिस के यह सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने तुरंत चौक पर एंटी रोमियो की गाड़ी बुलाई।
छात्रा को बैठाकर थाने लाया गया। इसके बाद परिजनों को जानकारी दी। देर रात को छात्रा के चाचा ने थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया गया, गांव आसरा खेड़ी के दो युवक अंकुर और अमन उसके कॉलेज पहुंचे। दोनों ने उसकी भतीजी से कहा कि वह उसके गांव जा रहे हैं, वह उसे गांव में छोड़ देंगे। युवक छात्रा की बुआ के गांव के थे और उन्हें जानती थी। इसलिए उनके साथ बाइक पर बैठ गई। वह उसे दूसरे रास्ते से लेकर चलने लगे। जिसका छात्रा ने विरोध किया। वह दोनों उसे एक सुनसान जगह पर ले गए। जहां तीन युवक पहले से मौजूद थे। आरोप है कि वहां उसके साथ पांचों ने बारी बारी दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसे शिव चौक पर फेंक कर भाग गए।