बस्ती। नवनियुक्त एएनएम का 12 दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को शहर के एक होटल में शुरू हुआ। क्रायक्रम का शुभारम्भ सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 43 एएनएम ने प्रतिभाग किया। सीएमओ ने कहा कि आप सभी लोग अपनी योग्यता के आधार पर चयनित होकर आई हैं।
आपके कार्य की गुणवत्ता को और बढ़ाने के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यहां जो बताया जाए उसका लाभ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों। इसके लिए एएनएम एक मजबूत कड़ी हैं। पहले दिन परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। यूपीटीएसयू के धनंजय गौर व परिवार नियोजन की क्वालिटी एसोसिएट तृषा अवस्थी, डिस्ट्रिक्ट नर्सिंग स्पेशलिस्ट सोनिया ने विस्तार से जानकारी दी।
उन्हें एक वीडियो के माध्यम से बताया गया कि परिवार नियोजन के लिए दम्पति को राजी करने में क्या समस्या आ सकती है और उससे किस तरह से उन्हें हल करना है। बताया गया कि सरकार की ओर से सभी सेवाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही है, इसके अलावा योग्य दम्पति को बॉस्केट ऑफ च्वॉयस के बारे में भी बताया जाए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार राजकुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रियंका सिंह, सोनिया गुप्ता, डॉ. आशुतोष शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।