यूपी के गोण्डा जिले में गुरूवार की दोपहर घर से खेलने निकले 11 साल के मासूम की बदमाशों ने हत्या कर दी। वह घर के निकट माता मंदिर रेहरवा पर खेलने गया था। अज्ञात बदमाशों ने उसकी नाक और मुंह में गीली मिट्टी ठूसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया साथ ही फोरंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किये।
मिली जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के बेलावा गांव के मजरे अहिरनपुरवा गांव निवासी जगन्नाथ यादव के बेटे अरूण यादव की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। उसका शव गांव से करीब 400 मी. की दूरी पर मनवर नदी के किनारे पड़ा था। सुबह किसी काम से गांव की महिलायें वहां पहुची तो उन्होने वापस घर लौटकर लोगों को इसकी जानकारी दी। अरूण के पिता लुधियाना में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं जिससे परिवार चलता है।